RRB Railway Exam Calendar: रेलवे ने चार भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर जारी किया

भारतीय रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर चार पदों का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर, टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति के लिए एक एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। इन पदों के लिए चयन 25 नवंबर से 26 दिसंबर 2024 तक होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज अपनी चार भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है, जिसे अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे, ताकि वे परीक्षा तिथि के अनुसार अपनी तैयारी कर सकें।

Railway Assistant Loco Pilot Exam Date Announced

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से 19 फरवरी तक आमंत्रित किए गए थे इस भर्ती का आयोजन 18799 पदों के लिए किया जा रहा है इसके लिए परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा यह सीबीटी प्रथम परीक्षा कंप्यूटर आधारित विभिन्न परियों में आयोजित की जाएगी जिसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।

RRB Exam Calendar 2024 Important Dates

RRB Exam Calendar 2024 Important Dates
Exam NameVacancies (Expected)Notification ReleasingExam Dates (Tentative)
RRB ALP 202418,79920th January 202425th to 29th November 2024
RPF SI 202445214th April 20242nd to 5th December 2024
RPF Constable 2024420814th April 2024To be notified
RRB Technician 2024142989th March 202416th to 26th December 2024
RRB NTPC 202411558Sept 2024To be notified
RRB JE 20247,95127th July 20246th to 13th December 2024
RRB Paramedical 20241,3765th August 2024To be notified
RRB Group D 2024To be notifiedOctober-December 2024To be notified
RRB Ministerial and Isolated CategoriesTo be notifiedOctober-December 2024To be notified

Railway RPF SI recruitment exam date released

15 अप्रैल से 14 मई तक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (4660 पद) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। यह भर्ती परीक्षा 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक होगी, जैसा कि आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।

Railway Technician Exam Date Released

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन 9 मार्च से 8 अप्रैल तक भरे गए थे इस भर्ती का आयोजन 14298 पदों के लिए किया जा रहा है रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इसके लिए परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा।

रेलवे जूनियर इंजीनियर एक्जाम डेट घोषित

30 जुलाई से 29 अगस्त तक रेलवे जूनियर इंजीनियर और पर्यवेक्षक भर्ती के लिए आवेदन किए गए थे. 7951 पदों के लिए भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जो 6 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होगी।

इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा नगर और तिथि 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त मूल्य पहचान पत्र और अपना एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षार्थी समय-समय पर परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करेंगे।

रेलवे की चार भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर-यहां से डाउनलोड करें


Leave a Comment